सराहां: भूतपूर्व अर्धसैनिक बल संगठन सिरमौर के अंतर्गत आने वाले अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त सदस्यों तथा उनके आश्रितों के कैंटीन कार्ड व लीकवर कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने बताया कि कार्ड बनवाने के लिये सभी पात्र सदस्य अपना पहचान पत्र,पीपीओ नम्बर,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज की दो फ़ोटो,और यदि कोई पहले का बना कैन्टीन कार्ड हो तो उसकी फोटो कॉपी जिला कार्यकारिणी के पास जमा करवाए।
जिला कार्यकारणी की बैठक 4 दिसंबर को सराहां में आयोजित की जाएगी।और इसी दिन कैंटीन की सुविधा भी सराहां में उपलब्ध होगी।