सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (63) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) के शानदार अर्द्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीटकर आईपीएल-13 की अंक तालिका में तीसरी जीत के साथ चोटी का स्थान हासिल कर लिया।
बंगलूर ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (24 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान को 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। बंगलूर ने पडिकल और विराट के अर्द्धशतकों से 19.1 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। बंगलूर की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और विराट की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।