मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में औट टनल (Aut Tunnel) के अंदर सोमवार दोपहर को हादसा हुआ. एक प्राइवेट बस और ट्राले में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची थाना औट पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को जोनल अस्पताल मंडी (Mandi) रेफर किया गया है. घायलों में से तीन को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है. हादसे का शिकार हुई निजी बस मनाली से धर्मशाला जा रही थी.
कौन हुए घायल
घायलों में गोविंद सिंह(60) पुत्र मुल्कू राम गांव लोहारडा, ललिता देवी(32 ) पत्नी हेम सिंह गांव कुफरी, केशव राम(65) पुत्र चेत्रु गांव दोहरी नाल, राम लाल(33 ) पुत्र छिपु राम गांव सनवाल बैजनाथ कांगड़ा, अमर चंद(55) पुत्र सूरत राम गांव उखल धार मंडी, तारा चंद(45) पुत्र इंद्र सिंह गांव उहड़ी सेरी मंडी, सुदामा(48) पुत्र भगवान दास गांव मंडी, चेरिंग(36) पुत्र पेमा गांव शांग मनाली, सुनीता(41) पत्नी हरि सिंह गांव बजौरा कुल्लू, मीनू(48) पत्नी संत राम गांव शुरड भुंतर, नीतू(33) पत्नी भूप सिंह गांव सैन मुहला सदर मंडी, राज कुमार(44) पुत्र हल्फू राम गांव टकोली मंडी, अनिता देवी(40) पत्नी चिरंजी लाल गांव देवखान मंडी, किशोरी लाल(26) पुत्र श्री माधू राम गांव कशल वालीचौकी, राजेंद्र सिंह(45) पुत्र फतेह सिंह गांव नरौरा भुंतर और अंकित डडवाल(22) पुत्र नरेंद्र पाल गांव पिपला आगे भुंतर जिला शामिल हैं.