इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हार झेलनी पड़ी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम हराया। आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 81 रन का योगदान दिया। जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना पाई।
चेन्नई के लिए वाटसन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाए। इससे पहले केकेआर के राहुल त्रिपाठी ने 81 रन 51 गेंदों में जड़े, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शुभमन गिल ने 11, सुनील नारायण ने 17, कैप्टन दिनेश कार्तिक ने 12 और पैट कमिंस ने नाबाद 17 रन बनाए। चेन्नई के लिए ब्रावो ने तीन विकेट झटके, जबकि सैम करन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। केकेआर के पारी के अंतिम ओवर में तीन विकेट गिरे। ब्रावो ने दूसरी गेंद पर नागरकोटी (2) को फाफ डु प्लेसिस, पांचवीं गेंद पर शिवम मावी (0) को धोनी लपका। अंत में वरुण चक्रवर्ती रन आउट हुए।