जम्मू कश्मीर के गांदरबल इलाके में आतंकियों ने भाजपा नेता के घर पर मंगलवार रात को हमला किया। इस हमले में एक पीएसओ शहीद हो गया। उनकी पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में हुई है। जबकि एक आतंकी को मार गिराया गया है। अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर पूरे इलाके को घेर लिया है। बाकी आतंकियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता गुलाम कादिर रात को अपने घर पर थे। तभी अचानक आतंकियों ने उनके घर पर हमला कर दिया। एकदम से फायरिंग की गई। नेता के पीएसओ की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। काफी देर तक दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई, इसमें एक आतंकी को मार दिया गया। इसमे पीएसओ भी घायल हुआ। नेता को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
पीएसओ ने आतंकियों को नेता के पास तक नहीं पहुंचने दिया। इस हमले के बाद पुलिस तथा सेना की टीम मौक पर आ गई। पूरे इलाके को घेर लिया गया। मारे गए आतंकी के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घायल पीएसओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान वह शहीद हो गए।
A political worker was fired upon at his village Nunar Ganderbal when he was going to safe cluster at Kangan,after spending day with family.The attack was retaliated by his PSO Ct Altaf Hussain & terrorist involved was killed by PSO.The PSO too was injured in terrorist fire. pic.twitter.com/DAUgaf9zHO
— J&K Police (@JmuKmrPolice) October 6, 2020