भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला के चौथे और अंतिम मैच में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और बार्डर-गावसकर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी है। भारत ने 328 रन का लक्ष्य हासिल कर ये जीत हासिल की और श्रृंखला दो-एक से अपने नाम की। ये गाबा के मैदान पर 32 सालों में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। इस मैच में ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शानदार नाबाद 89 रन, शुभम गिल ने 91 और चेतेशवर पुजारा ने अर्द्धशतक बनाकर भारत को यादगार जीत दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। इससे पहले, कल मैच के चौथे दिन चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 294 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने बिना कोई विकेट खोये चार रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
भारत के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए जबकि शारदुल ठाकुर ने चार विकेट लिए और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।