लंदन: केनिंगटन ओवल में गुरुवार से शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और शुरुआती एक घंटे के भीतर ही उमेश यादव ने इंग्लैंड के दो विकेट चटका कर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया है। यहां से ओली पोप और डेविड मलान ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन बुमराह और यादव की सधी लाइन और सधे हुए टप्पे ने दोनों पर दबाव बनाए रखा। भारत ने दिन के दूसरे ही ओवर में नाइट वॉचमैन क्रेग ओवर्टन को पैवेलियन भेजकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। ओवर्टन कट करने की कोशिश में स्लिप में विराट के हाथों लपके गए. फिलहाल ओली पोप के साथ जॉनी बैर्यस्टो क्रीज पर हैं और इंग्लैंड ने 30 ओवर 78 रन बना लिए हैं।