शिमला. हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव (Elections) के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 1208 पंचायतों में मतदान होगा.सुबह 10 बजे तक 18.20 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 12 बजे तक 39.96% वोटिंग हुई है. कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे.
बिलासपर से भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को सुबह 11 बजे अपनी गृह पंचायत में बीडीसी और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान किया है. नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर में प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है.
एसडीएम शपथ दिलाएंगे
हिमाचल प्रदेश में पंचायतों की 27 जनवरी की पहली बैठक में प्रधान ही नए पंचों को शपथ दिलाएंगे. नए चुने गए प्रधानों और उप प्रधानों को 22 से 26 जनवरी तक संबंधित एसडीएम शपथ दिलाएंगे. कुल 3585 पंचायतों के लिए नए प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच चुनाव के माध्यम से चुने जा रहे हैं.