शिमला: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार देर रात को प्रदेश प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं. हिमाचल के सह-प्रभारी और प्रभारी की भी तैनाती की गई है. अविनाश राय खन्ना हिमाचल भाजपा (Himachal BJP) के नए प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि सह प्रभारी संजय टंडन को बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम को हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyup) और संगठन महामंत्री पवन राणा को सूचित कर लिया है.
अविनाश राय खन्ना जी एवं संजय टण्डन जी को हिमाचल भाजपा के प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/zAHk4ZmP1f
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 14, 2020