बद्दी (सोलन): तीन महीने पहले शादी हुई थी. अब नवविवाहिता ने सुसाइड (Suicide) कर लिया. मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले के बद्दी इलाके का है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बद्दी के सराजमाजरा में किराए के मकान में रहने वाली एक नवविवाहिता (Newly Wed Women) ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली. महिला की जनवरी में ही शादी हुई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के कटियार जिला के बरजला गांव की 21 वर्षीय महिला का जनवरी माह में इसी गांव के मनोज से विवाह हुआ था. मनोज बद्दी में एक कंपनी में कार्यरत था. विवाह के बाद दोनों बद्दी आ गए और बद्दी में वार्ड नंबर-3 सराजमाजरा में किराए के मकान में रहते थे. गुरुवार सुबह दोनों पति-पत्नी ने पहले छत पर सुबह की सैर की और उसके बाद पत्नी बाथरूम में चली गई.