नालागढ़ (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में नालागढ़ के तहत महादेव खड्ड में तीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी दभोटा को दी थी. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक काकू नामक युवक 16 मार्च से लापता था. परिवार की ओर से काकू को ढूंढने के लिए रिश्तेदारों एवं अन्य सभी संबंधियों के पास कोशिश की गई, लेकिन कहीं पर भी काकू का कोई अता-पता नहीं लग पा रहा था. शुक्रवार को महादेव खड्ड में युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है.