मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद लापता कक्षा 8वीं की एक छात्रा की लाश (Dead Body) पहाड़ी के पास 500 मीटर गहरी खाई में मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह घर से लगी इस पहाड़ी पर बुरांश के फूल लेने गई होगी, जहां फूल तोड़ते वक्त ढांक याने पेड़ से खाई में जा गिरी होगी, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.
घटना मंडी घटना मंडी जिले के सराज क्षेत्र की शिकावरी पंचायत की है. मृतका की पहचान 13 वर्षीय दया पुत्री हरदेव निवासी गांव व डाकघर शिकावरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्कूल से आने के बाद यह छात्रा लापता बताई जा रही थी. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद परिजनों ने गांव वालों की मदद से तलाशी अभियान चलाया तो गांव के साथ वाली पहाड़ी पर बच्ची की चप्पल मिली. इसके बाद गहरी खाई में देखा गया तो वहां उसकी लाश नजर आई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.