शिमला. पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी (snowfall) के बाद हिमाचल प्रदेश का पूरा इलाका शीतलहर (Himachal Pradesh) की चपेट में है. आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है. हालांकि भारी बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में आज मौसम साफ रहा. सोमवार को लाहौल घाटी में शरदोत्सव शुरू हो रहा है. आज हुई बर्फबारी का असर पूरे इलाके में देखा जा सकता है. चारों तरफ ऐसा लग रहा है जैसे सफेद चादर पसरी हुई है. जितनी दूर तक निगाह जाती है, हर तरफ बर्फ ही बर्फ है. ऐसे मौसम में शरदोत्सव का उत्साह दुगना बढ़ गया है. पर इस बर्फबारी के बाद इस इलाके की अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हैं.
रात हुई भारी बर्फबारी के बाद सुबह जब लोगों की नींद खुली, तो उन्होंने पाया कि सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. कारों पर भी बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी थीं. बीती रात सीस्सू में डेढ़, उदयपुर में एक फुट, जिस्पा में 10 इंच, केलंग में 8 इंच की बर्फबारी होने की सूचना है.
मनाली केलंग राष्टीय राजमार्ग -3 सहित घाटी की सभी अंदरूनी सड़क मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो चुकी है. वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों व लोगों से जोखिम न उठाने का आग्रह किया है.
तस्वीरों में यह नजारा जितना खूबसूरत लग रहा है, ऐसे मौसम में यहां का जीवन उतनी ही मुश्किलों से भरा है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.