प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुबह दस बजे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होगा। राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों और आम आदमी के सरोकारों से अवगत होने के लिए प्रोत्साहित करना है।