सर्दियों के मौसम में बागवानी विभाग बागवानों को पौधों का वितरण करेगा। लेकिन, इस बार ये पौधे बीते साल के मुकाबले पांच से 20 रुपये तक महंगे मिलेंगे। सबसे अधिक चेरी 20 रुपये और सेब, खुमानी, प्लम और कीवी पांच से दस रुपये महंगे दामों पर दिए जाएंगे।
उद्यान विभाग सेब, अखरोट, नाशपाती, प्लम, खुमानी, अनार, आड़ू, कीवी और बादाम के पौधों का वितरण करेगा। ये पौधे बागवानी विभाग सोलन के फल उद्यान केंद्र गौड़ा, अर्की, दाड़लाघाट, खटनाली और बागा-मांगल की नर्सियों में तैयार किए गए हैैं। सोलन में इस बार बागवानों ने 40 हजार पौधों की मांग विभाग को भेजी है। इस बार जिले में कीवी के पौधों की मांग की गई है। फलों में कीवी की एलिसन, हेवार्ड प्रजाति, प्लम सेंटा रोजा, ब्लैक अंबर, फ्रंटियर भी शामिल हैं।
ये रहेंगे दाम
पौधे पिछले वर्ष इस वर्ष
- सेब ऑन सिडिंग रूट स्टॉक 50 55
सेब ऑन कलॉनल रूट स्टॉक 90 100
ऑन सीडिंग 70 75
फॅलोरिंग क्रैब एप्पल 50 55
चेरी ऑन रूट स्टॉक 80 100
खुमानी 50 55
बादाम 100 100
आडू़ 50 55
नाशपत्ती 80 90
कीवी 80 90
एपल जनरल 50 55