जोशीमठ (चमोली): बर्फबारी के बाद चटख धूप खिली तो बर्फ से सराबोर औली की खूबसूरती में चार चांद लग गए। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धीरे-धीरे पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं। दिनभर पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, नए साल के जश्न के लिए औली और जोशीमठ के होटलों में पर्यटकों की ओर से एडवांस बुकिंग भी आने लगी है।
वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय व्यवसायी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फ में स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं।