शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) से चौबीस घंटे में 15 लोगों को मौत हुई है. इसी के साथ हिमाचल (Himachal Pradesh) में कोरोना से मौतों (Deaths) का आंकड़ा 700 पहुंच गया है. शुक्रवार रात नौ बजे तक सूबे में 803 नए मामले भी सामने आए हैं.
शिमला में हालात खराब
शिमला जिले में सबसे ज्यादा आठ पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में 6 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना से चार की मौत हो गई. दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रह है.
वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आवास के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें एक सुरक्षाकर्मी (पीएसओ), एक पूर्व आईएएस अधिकारी, कर्मचारी आवास से दो कर्मी और एक एस्कॉर्ट कर्मी शामिल है. वहीं, वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी और बेटे विक्रमादित्य सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 803 नए मामले आए हैं. शिमला जिले में 235, मंडी 109, कांगड़ा 147, बिलासपुर 45, चंबा 41, कुल्लू 55, सोलन 75, हमीरपुर 27, ऊना 34, किन्नौर 15, सिरमौर 13 और लाहौल-स्पीति 9 कोरोना के मामले आए हैं. मंडी जिले में एसडीएम सदर, डीएसपी व अधिशाषी अभियंता के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंच गया है. 8300 सक्रिय मामले हैं. 34458 मरीज ठीक हो चुके हैं. 700 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.