कोरोना काल में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने में ऊना जिले के लोग सबसे आगे हैं। अब तक ऊना जिले में पुलिस ने 8003 लोगों का चालान किया है। इसी तरह कोविड संबंधी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर कुल्लू में 4891 और कांगड़ा में 4112 चालान किए जा चुके हैं।
कोविड की दूसरी लहर की चपेट में सूबे के आने के बाद पुलिस की सख्ती के बावजूद शिमला जिले में भी अब उल्लंघन करने वालों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। अकेले बुधवार को ही शिमला पुलिस ने 101 चालान किए, साथ ही 87 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल किया। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि लोगों को लगातार दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जा रहा है। जो लोग नहीं कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अब तक कहां हुए कितने चालान
बद्दी 1638
बिलासपुर 1137
चंबा 2608
हमीरपुर 2259
कांगड़ा 4112
किन्नौर 612
कुल्लू 4891
लाहौल एवं स्पीति 69
मंडी 2231
शिमला 2657
सिरमौर 1857
सोलन 1981
ऊना 8003