मंडी: बाइक (Moter Bike) और जीप की भिड़ंत में छात्र की मौत हो गई. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले का है. पुलिस पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मंडी शहर के साथ लगते बाईपास हादसा हुआ. सड़क हादसे में बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत हो गई है. अमित मंडी कालेज का छात्र था और रोजाना की तरह कालेज के बाद बाइक पर अपने घर जा रहा था. बाईपास के पास बाईक और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाईक के परखचे उड़ गए हैं.
हादसे से जाम यातायात बाधित
हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान अमित चौधरी निवासी रजवाड़ी के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा. वहीं हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहाल करवाया.