शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में बुधवार शाम को दो सड़क हादसों (Road Accident in Shimla) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है. एएसपी (ASP) प्रवीर ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है.
पहला हादसा
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा शिमला के मशोबरा के डाकबंगला के पास हुआ है. हादसे में 2 पतियों की मौत हो गई, जबकि दोनों मृतकों की पत्नियां घायल हैं. कुल तीन घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार में कुल पांच लोग सवार थे. मृतकों की पहचान ठियोग निवासी हेमंत और जोगिंदर के रूप में हुई हैं. इनकी घायल पत्नियां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. हादसे में दोनों ने अपने पतियों को खो दिया है.
ननखड़ी के पास दूसरा हादसा
शिमला से करीब 90 किमी दूर रामपुर इलाके में आने वाले ननखडी में भी एक टूरिस्ट से भरी ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो सवारों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हैं. ये लोग दिल्ली से घूमने आए थे