सराहां: निवर्तमान खण्ड विकास समिति पच्छाद ने आज कार्यालय में धन्यवाद बैठक का आयोजन किया। जिसमें पच्छाद खण्ड विकास समिति की निवर्तमान अध्यक्ष उषा तोमर,उपाध्यक्ष खुशी राम,सदस्य प्रेम सिंह,मोहन लाल,रीता ,ओर राजेश सहित बीडीओ पच्छाद उपस्थित रही।इस अवसर पर उषा तोमर ने समस्त समिति सदस्यों, कार्यालय स्टाफ, अन्य विभागों द्वारा समिति के साथ रचनाक सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पाँच वर्ष के कार्यकाल में कई उतार चढ़ाव देखने को आये।लेकिन समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों का एक ही लक्ष्य सार्वजनिक विकास रहा।जिसके लिए सभी प्रयत्न शील रहे।और इस दिशा में किये गए सकारात्मक प्रयासों के चलते हमारा कार्यकाल न केवल सफल रहा अपित बेहद संतुष्टिजनक रहा। उषा तोमर ने पच्छाद के समस्त अधिकारियों ,कर्मचारीयो से मिला रचनात्मक सहयोग के कधन्यवाद किया है ।सदस्य अधिकारी,कर्मचारी बधाई के पात्र भी है।
पच्छाद की जनता का भी आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सका।
इसी के ऊषा तोमर ने पच्छाद के समस्त पत्रकार बन्धुओ। से मिले सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है ।
उन्होंने आशा प्रकट की कि भविष्य में भी इसी तरह से नई चुनी जाने वाली समिति को भी ऐसा ही सहयोग मिलेगा।और पच्छाद में विकास की ये प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।