जिला सिरमौर के संगडाह उपमंडल में गत दिनों जीआई पाइप की चोरी हुई थी उसी सन्दर्भ में संगडाह पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पिपली के पास से सभी 106 चोरी किए गए जीआई पाइप को बरामद किया । एस मामले में आरोपी राकेश सहगल पुत्र रमेश चंदर, लक्ष्मण कॉलोनी रेलवे स्टेशन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के पास से पकड़ा गया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 100 और 150 एमए डाया वाली करीब 106 पाइपें जलशक्ति विभाग के स्टोर से गायब हुई थीं। लगभग 5.30 लाख रुपये के पाइप चोरी होने की 13 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी। एएसआई नौहराधार चेतन चौहान की टीम उसी दिन से तहकीकात में जुट गई थी। इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला गया। एक ट्रक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस टीम हरियाणा के लिए रवाना हुई। कुरुक्षेत्र में रेलवे लाइन के समीप ही खड़े ट्रक को पाइपों से भरा हुआ पाया गया।
पुलिस के मुताबिक चोरी किए गए जीआई पाइप का कुल मूल्य 5,30,856 / – रुपये था। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक नम्बर PB65AU8532 जिसे चोरी में इस्तेमाल किया गया था, उक्त पाइपों को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
एसडीपीओ संगडाह शक्ति सिंह का कहना है की इस मामले की छानबीन की जा रही है . इस अपराध में शामिल अन्य चोरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.