हिमाचल एक नजर माता भंगायणी मंदिर By Khabar Himachal - December 3, 2020 Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest Telegram उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल यह मंदिर जिला सिरमौर के समुद्र तल से लगभग 2500 मीटर यानी 7500 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। माता भंगायणी मंदिर को लकड़ी और स्लेटनुमा पत्थर की शैली से नक्काशी के साथ निर्मित किया जाएगा।