मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बहुत ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 9 महिलाएं और एक ऑटो ड्राइवर शामिल है. यह हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां एक ऑटो और बस आपस में भिड़ गए. बस की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं और यह भी बताया गया है कि दो बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 महिलाएं शामिल है. यह सभी महिलाएं ऑटो में बैठकर आंगनवाड़ी में रसोई बनाने जा रही थीं, उसी समय मुरैना की ओर से आ रही बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया. ऑटो में सवार ज्यादातर लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में यात्रियों, अधिकांशत: महिलाओं, की मृत्यु की खबर से बहुत दुःख पंहुचा है। इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 23, 2021