मंडी: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव (Himachal Pradesh) में रोचक समीकरण देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, चुनाव (Elections) के लिए वोटिंग 17, 19 और 21 जनवरी को होनी है, लेकिन उससे पहले ही निर्विरोध चुनाव भी देखने को मिल रहे हैं. ताजा मामला मंडी (Mandi) जिले से है.यहां पर पति-पत्नी का सर्वसम्मति से चयन है.
मंडी जिला के द्रंग उपमंडल के तहत नवगठित कचौटधार पंचायत में यह चुनाव हुआ है. इस पंचायत के लोगों ने एक ही परिवार को प्रधान और उपप्रधान की बागडोर सौंप दी और वह भी बिना चुनाव करवाए.
पंचायत के लोगों ने आशा देवी को पंचायत की पहली प्रधान के रूप में चुनने के साथ ही उनके पति जय सिंह राणा को उपप्रधान चुन लिया है. हालांकि, इस संदर्भ में जानकारी स्पष्ट नहीं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में यह शायद अपनी तरह का पहला मामला है. यही नहीं, पंचायत के लोगों ने अपनी पूरी पंचायत को सर्वसम्मति से चुना है, जिसमें घुमहारडा एक वार्ड से कला देवी, घुमहारडा दो से सपना देवी, सरी एक से ललिता देवी, सरी दो से ज्योति देवी और कचौटधार से मूल चन्द को वार्ड पंच चुना गया.
पंचायत और लोगों का आभार
प्रधान आशा देवी और उनके उपप्रधान पति जय सिंह राणा ने इसके लिए पूरी पंचायत का आभार जताया है और पंचायत के लोगों को आश्वस्त किया है कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी.