बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) में पांच साल की बच्ची पर ईंटों से बनी पट्टिका गिर गई, जिससे मौके पर ही मासूम (Minor) की मौत हो गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी, पुत्री रामकुमार, गांव मल्लपुर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. हादसा भराड़ी थाना के तहत भटेड़ गांव में गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे हुआ. लक्ष्मी बच्चों के साथ अपने किराए (Rent) के मकान के पास खेल रही थी.
जानकारी के जिस जगह बच्चे खेल रहे थे, वहां मनरेगा के तहत पानी का टैंक बनाया गया था . इस टैंक के निर्माण पर हुए खर्च का ब्योरा ईंटों से बनी पट्टिका पर लिखा था और अचानक ईंटों से बनी यह पट्टिका लक्ष्मी के सिर पर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.