हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनियों में बनीं उल्टी, डिप्रेशन, ह्दय रोग की पांच दवाओं और सैनिटाइजर के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के जनवरी 2021 के ड्रग अलर्ट में इन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें सोलन जिले की चार, सिरमौर-ऊना की एक-एक कंपनी शामिल है।
संगठन ने जनवरी में देश भर की एक हजार कंपनियों से सैंपल लिए थे, जिनमें से 985 सैंपल ही मानकों पर खरा उतरे हैं। दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि कंपनियों को नोटिस जारी कर स्टॉक को बाजार से वापस मंगाने के लिए कहा गया है।