आस्थासिरमौर चैत्र नवरात्र के छठे दिन 9700 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन By Khabar Himachal - April 18, 2021 Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest Telegram नाहन: त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे चैत्र नवरात्र पर्व के छठे दिन लगभग 9700 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। नवरात्र के छठे दिन माता के दरबार मे लगभग 6 लाख 46 हजार 900 रूपये नगद राशि और 860 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।