केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान उत्पादन में हुई कमी की भरपाई के लिए कारखानों में काम करने के घंटों को बढ़ाने के विभिन्न राज्य सरकारों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि उनके मंत्रालय को काम करने के घंटों को बढ़ाने के लिए कारखाना अधिनियम, 1948 के मौजूदा प्रावधानों को संशोधित करने से संबंधित विभिन्न राज्यों से अध्यादेश और विधेयक के मसौदे प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इन प्रस्तावों पर सहमति नहीं दी है।