बैडमिंटन में ऑर्लीन्स मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फाइनल में आज भारत के कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णु वर्धन की जोड़ी का मुकाबला इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से होगा।
कल सेमीफाइनल में गरागा और वर्धन ने इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीव स्टालवुड की जोड़ी को 21-17, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में अश्वनी पोनप्पा और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी निक्लस नोर और एमेली मेगेलुंड से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इससे पहले, महिला डबल्स में अश्वनी पुनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में थाइलैंड के जोंगकोलफन कितीथाराकुल और रविंडा प्रजाउगजे से हार गई। महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल लाइन क्रिस्टोफरसन से पराजित हो गईं।