ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरूष सिंगल्स मुकाबले में आज चौथे दौर में स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के फेबियो फोग्निनी को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अमरीका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को 6-4, 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और रूस के आंद्रे रुबलेव को वॉक ओवर मिला।
महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अमरीका की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमरीका की जेनिफर ब्रेडी, चेक गणराज्य की कैरोलीना मकोवा और अमरीका की जेसिका पेगुला ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।