नई दिल्ली. भारत के ‘मेट्रो मैन’ नाम से लोकप्रिय ई श्रीधरन (E.Sreedharan) 21 फरवरी को बीजेपी में शामिल होकर अपनी राजनीति पारी की शुरुआत करेंगे. ई श्रीधरन और बीजेपी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से सबसे बड़े चेहरों में से एक होंगे. अब मेट्रो मैन ने बीजेपी के साथ राजनीतिक सफर की वजह बताई है.
ई श्रीधरन ने बताया, ‘मैंने बीजेपी में शामिल होने का इरादा जताया है. मेरे बीजेपी में शामिल होने का मुख्य कारण है कि यहां यूडीएफ और एलडीएफ दोनों कई तरह के काम नहीं कर सकते हैं. केरल के लिए मैं कुछ करना चाहता हूं. उसके लिए मुझे बीजेपी का दामन थामना होगा. मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.’